दुखद. दरौंदा व महाराजगंज में हुईं दुर्घटनाएं, विरोध में लोगों ने जाम की सड़क
Advertisement
सड़क हादसों में दो की मौत, जाम
दुखद. दरौंदा व महाराजगंज में हुईं दुर्घटनाएं, विरोध में लोगों ने जाम की सड़क रंगरौली में मौत के विरोध में चार घंटे जाम रहा एकमा-महाराजगंज मार्ग दरौंदा/महाराजगंज : मंगलवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. दरौंदा थाना क्षेत्र के रंगरौली में वृद्ध की मौत पर […]
रंगरौली में मौत के विरोध में चार घंटे जाम रहा एकमा-महाराजगंज मार्ग
दरौंदा/महाराजगंज : मंगलवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. दरौंदा थाना क्षेत्र के रंगरौली में वृद्ध की मौत पर लोगों ने एकमा-महाराजगंज राजपथ को जाम कर प्रदर्शन किया. इस कारण चार घंटे तक आवागमन ठप रहा. उधर, महाराजगंज थाने के तक्कीपुर में बाइक की ठोकर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
दरौंदा संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के रंगरौली के पास चंचौरा की ओर से तेज गति से आ रही स्काॅर्पियो ने एक बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक दरौंदा थाने के जलालपुर निवासी 50 वर्षीय विजय कुमार तिवारी थे. वे महाराजगंज के डॉक्टर योगेंद्र सिंह के कंपाउंडर थे.
मंगलवार को विजय कुमार तिवारी गांव से अपनी बाइक से महाराजगंज आ रहे थे. वे रंगरौली के समीप पहुंचे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही स्काॅर्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. घटना के बाद स्काॅर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में दरौंदा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उधर, इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एकमा-महाराजगंज राजपथ को जाम कर प्रदर्शन किया.
इस कारण चार घंटे तक आवागमन ठप रहा. इस दौरान यहां एकमा आ रहे विधायक धूमल सिंह को भी लोगों के विरोध प्रदर्शन के आगे विवश होकर वापस लौटना पड़ा. आखिरकार, पुलिस ने मृतक के परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने व दुर्घटना में शामिल रहे चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए जाम समाप्त कराया.महाराजगंज संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के तक्कीपुर के समीप 62 वर्षीय गौतम प्रसाद को एक बाइक ने धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाइक पर चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति सवार था. घायल गौतम प्रसाद को इलाज के लिए महाराजगंज पीएचसी पहुंचाया गया.
वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अभी सीवान ले जाने की तैयारी चल रही रही थी कि उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गौतम प्रसाद गोबर ले कर खेत में डालने के लिए सड़क पार कर रहे थे. जनता बाजार की तरफ से एक बाइक पर सवार हो कर आ रहे दो लोगों ने गौतम प्रसाद को धक्का मार दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. महाराजगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
एकमा-महाराजगंज राजपथ जाम कर विरोध जताते ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement