मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं कलाकार
Advertisement
दुर्गापूजा पर होगी सुरक्षा व सफाई की विशेष व्यवस्था
मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं कलाकार पंडालों का भी तेजी से हो रहा निर्माण सीवान : दुर्गापूजा के करीब आने के साथ ही पूजा पंडाल व मूर्ति को फाइनल टच देने में कलाकार लगे हैं. पूजा के दौरान शहर में विशेष सफाई व्यवस्था के साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था व सुरक्षा समेत […]
पंडालों का भी तेजी से हो रहा निर्माण
सीवान : दुर्गापूजा के करीब आने के साथ ही पूजा पंडाल व मूर्ति को फाइनल टच देने में कलाकार लगे हैं. पूजा के दौरान शहर में विशेष सफाई व्यवस्था के साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था व सुरक्षा समेत विभिन्न इंतजामों को दुरुस्त करने के लिए विभागीय आदेश जारी किये गये हैं.
नवरात्र की सप्तमी तिथि को मां दुर्गा के पट खुल जाते हैं. ऐसे में विशेष कर दुर्गापूजा में दर्शन के लिए काफी संख्या में ग्रामीण इलाकों से भी भक्त आते हैं. मेले के दौरान सभी आवश्यक इंतजाम मुहैया कराने के लिए संबंधित विभाग की तैयारी शुरू हो गयी है.
मेला क्षेत्र में विशेष सफाई का निर्देश : नगर क्षेत्र में दुर्गा पंडालों के आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पर्षद द्वारा विशेष इंतजाम किया गया है. विभाग ने इस कार्य के लिए तकरीबन 175 श्रमिकों को लगाया जा रहा है. इसकी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने दी. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सफाई कर्मियों की टीम गठित कर विशेष सफाई अभियान को चलाना है. इसके लिए वार्डवार जिम्मेवारियां दी गयी हैं.
पूजा पंडालों के आसपास अग्निशमन के होंगे इंतजाम : दुर्गापूजा के मेले को देखते हुए आपदा विभाग ने सतर्क रहने का निर्देश दिया है. विभाग द्वारा दुर्गापूजा पंडालों के आसपास अगलगी की स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन के सभी उपाय करने को कहा गया है. इसको लेकर प्रखंडों के सीओ को विशेष निर्देश दिये गये हैं .इसके अलावा अग्निशमन विभाग को आग बुझाने वाले वाहन को तैयार रखने की हिदायत दी गयी है. आपदा विभाग की प्रभारी व वरीय उपसमाहर्ता पूनम कुमारी ने यह आदेश जारी किया है.
पंडालों में त्वरित विद्युत कनेक्शन का इंतजाम : दुर्गा पंडालों में अनधिकृत रूप से बिजली का उपभोग करने पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है. ऐसे में विभाग ने त्वरित बिजली कनेक्शन का भी इंतजाम किया है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता (शहरी) श्रवण कुमार ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि पूजा समिति अतिशीघ्र इस कार्य को पूरा करा लें. बिना कनेक्शन के पंडाल में बिजली का उपयोग करने पर समिति के पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
ऐसे करें आवेदन
पूजा समिति को जारी लाइसेंस व समिति के अध्यक्ष का फोटो व आइडी प्रस्तुत करें
न्यूनतम एक किलोवाट के लिए जमा होंगे 3800 रुपये
पांच किलोवाट(थ्री फेज) के लिए 19 हजार रुपये करने होंगे जमा
पूजा पंडाल में लगेंगे मीटर, रीडिंग के आधार पर बिल भुगतान की सुविधा,एकमुश्त जमा धनराशि नहीं होगी वापस, अगले वर्ष हो जायेगा समायोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement