14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां चंद्रघंटा की हुई उपासना

देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए हुआ भक्तों का जमावड़ा मां की साधना से मिलती है शक्ति सीवान : नवरात्र में हर तरफ मां की भक्ति में लोग डूबे हैं. पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. हर तरफ भक्ति गीत गूंज रहे है. शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मंगलवार को मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना […]

देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए हुआ भक्तों का जमावड़ा

मां की साधना से मिलती है शक्ति
सीवान : नवरात्र में हर तरफ मां की भक्ति में लोग डूबे हैं. पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. हर तरफ भक्ति गीत गूंज रहे है. शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मंगलवार को मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना देवी मंदिरों में की गयी.
स्वर की देवी चंद्रघंटा की उपासना में भक्त जुटे रहे.शहर के बुढ़िया माई मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी स्थित काली मंदिर, कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर, फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर समेत विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान लोगों ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा.
संध्या के समय महिलाएं दीप जलाने देवी मंदिरों में पहुंच रही हैं. बुढ़िया माई मंदिर की पुजारी अंबिका देवी बताती हैं कि नवरात्र में मां चंद्रघंटा की पूजा करने से वे दुखों को नाश करती हैंं और कष्टों से मुक्ति दिलाती हैं. मां का स्वरूप शांतिदायक व कल्याणकारी है. इनकी कृपा से समस्त पाप दूर होते हैं व बाधाएं नष्ट होती हैं.
कचहरी दुर्गा मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु.
आज होगी मां कूष्मांडा की अाराधना
बुधवार को मां के चतुर्थ रूप कुष्मांडा की पूजा की जायेगी. जीरादेई प्रखंड के उखरेड़ा निवासी पं. रामनरेश द्विवेदी ने कहा कि ब्रह्मांड की उत्पत्ति करने के कारण दुर्गा के इस रूप को कूष्मांडा देवी कहा जाता है. कूष्मांडा देवी की आठ भुजाएं हैं. इसके चलते उन्हें अष्टभुजी देवी भी कहा जाता है. इनके हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल पुष्प, अमृत से भरा कलश, चक्र तथा गदा है. वहीं, सभी सिद्धियों व ऋद्धियों को देनेवाली जपमाला भी उनके हाथों में सुशोभित है. इस देवी का वाहन सिंह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें