महारजगंज : बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव देवेंद्र कुमार अभय ने महाराजगंज को जिला बनाने की सरकार से मांग की है. एक विज्ञप्ति जारी कर श्री अभय ने कहा है कि महाराजगंज को जिले बनाने में देरी कर सरकार जनता के आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि दो दशक पूर्व महाराजगंज को अनुमंडल का दर्जा मिला और राज्य सरकार से निरंतर जिला बनाने की मांग उठती रही.
परंतु, सरकार महाराजगंज की जनता की आवाज को दबा रही है. पूर्व सचिव श्री अभय ने बताया कि महाराजगंज 1952 से संसदीय व विधानसभा क्षेत्र रहा है. साथ ही प्रसिद्ध व्यावसायिक क्षेत्र भी है.