परेशानी . नगर परिषद ने सफाई कराने के लिए निकाला था टेंडर
Advertisement
मुख्य नाले की सफाई नहीं होने से जलजमाव
परेशानी . नगर परिषद ने सफाई कराने के लिए निकाला था टेंडर अतिक्रमण देख कोई भी ठेकेदार नहीं हुआ तैयार सीवान : शहर के महाबीरी पथ, बबुनिया रोड, गल्ला मंडी, श्रद्धानंद बाजार व रजिस्ट्री कचहरी रोड होकर गुजरने वाले मुख्य नाले की करीब डेढ़ दशक से सफाई नहीं होने से नाला पूर्ण रूप से जाम […]
अतिक्रमण देख कोई भी ठेकेदार नहीं हुआ तैयार
सीवान : शहर के महाबीरी पथ, बबुनिया रोड, गल्ला मंडी, श्रद्धानंद बाजार व रजिस्ट्री कचहरी रोड होकर गुजरने वाले मुख्य नाले की करीब डेढ़ दशक से सफाई नहीं होने से नाला पूर्ण रूप से जाम हो चुका है. शहर के करीब आधे से अधिक क्षेत्रों के नाले का पानी इसी नाले से होकर दाहा नदी में गिरता है. लेकिन नगर परिषद् इस नाले की सफाई कराने के प्रति पूर्ण रूप से उदासीन है. जब-जब शहर के मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति होती है तो बोर्ड के सदस्य इस नाले की सफाई कराने की बात उठाते हैं. लेकिन जब इस नाले के अतिक्रमण की बात आती है तो मुद्दा शांत पड़ जाता है. शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाले इस नाले का अतिक्रमण कराने में नगर परिषद् का भी योगदान कम नहीं है. यही कारण है कि इस नाले की सफाई की जब बात आती है तो सभी लोग शांत पड़ जाते हैं.
सफाई कराने के लिए वर्षों पहले निकला था टेंडर : शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाले इस नाले की सफाई के लिए वर्षों पहले नगर परिषद् द्वारा टेंडर निकाला गया था. लेकिन कोई भी ठेकेदार सामने नहीं आया. लोग बताते हैं कि इस नाले के कई जगहों पर स्थायी अतिक्रमण लोगों द्वारा किया गया है. जब तक अतिक्रमण को नहीं हटवाता है. तब तक सफाई संभव नहीं है. विभाग के पास सफाई के लिए आवश्यक उपकरण भी है. नाला सफाई का कार्य हो जाये तो एक बूंद पानी नहीं रुकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement