सीवान : सदर प्रखंड के धर्म मकरियार गांव के अरुण कुमार मांझी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर गांव की ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 68 के वार्ड की आमसभा द्वारा कुसुम कुमारी का सेविका पद पर चयन नहीं किये जाने की शिकायत की थी. वहीं, उनकी बहाली रिश्वत लेकर किये जाने सहित अन्य आरोप लगाया था. इसके बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मामले की सुनवाई करते हुए मामले को संज्ञान में लिया और जिस पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस को मामले की जांच 15 दिनों के अंदर करवाने की बात कही है, ताकि उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
यही नहीं, आवेदक ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को भी आवेदन दिया था. इस पर सीडीपीओ को जांच करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि आवेदिका नेहा कुमारी का सेविका के रूप में चयन 27 मई, 2015 को आमसभा के माध्यम से किया गया था. इसके बाद अयोग्य घोषित किया गया.
इसके बाद दूसरी आवेदिका का चयन किया गया था. डीपीओ राजकुमार ने बताया कि सीडीपीओ को मामले की जांच करने के लिए पत्र लिखा गया है. वहीं, सीवान सदर के सीडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच कर ली गयी है. जल्द ही जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंप दिया जायेगा.