10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान में यात्री भी करें सहयोग

स्वच्छ संवाद कार्यक्रम के तहत रेलयात्रियों को किया गया जागरूक स्टेशन पर चल रहे स्वच्छता अभियान का किया निरीक्षण सीवान : रेल द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक संजय कुमार राय ने स्वच्छ संवाद कार्यक्रम के तहत मीडिया से स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा […]

स्वच्छ संवाद कार्यक्रम के तहत रेलयात्रियों को किया गया जागरूक
स्टेशन पर चल रहे स्वच्छता अभियान का किया निरीक्षण
सीवान : रेल द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक संजय कुमार राय ने स्वच्छ संवाद कार्यक्रम के तहत मीडिया से स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा स्टेशनों व ट्रेनों में सफाई अभियान तो चलाया गया है, लेकिन जब तक यात्रियों का सहयोग नहीं होगा, तब तक यह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकेगा. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि कूड़ों को डस्टबीन में ही डाले. इधर-उधर कूड़ा कतई नहीं फेंके. रेल द्वारा जगह-जगह कूड़ों को रखने के लिए डस्टबीन लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मुख्यत: रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सफाई, पर्याप्त मात्रा में डस्टबीनों की उपलब्धता, कूड़ों का निस्तारण व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता में ध्यान दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता में सामाजिक संगठनों व मीडिया का भी सहयोग आवश्यक है. वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक ने सीवान स्टेशन में चल रहे सफाई कार्य का जायजा भी लिया. वे 15028 मौर्य एक्सप्रेस में यात्रियों को जागरूक करते आये और 12553 वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन में यात्रियों को जागरूक करते हुए गोरखपुर को वापस लौट गये. इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक संजय सिंह, स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव, स्वास्थ्य निरीक्षक कमलेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें