सीवान : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल के कोर्ट में हरिहांस तेजाब कांड के मामले में गुरुवार को सुनवाई नहीं होने से अगली तिथि के लिए टल गयी. अभियोजन पक्ष की तरफ से बयान लिख कर कोर्ट को देना था. लेकिन अभियोजन के अधिवक्ता द्वारा यह कार्य नहीं कर कोर्ट से वक्त देने के लिए आग्रह किया गया.
इस पर अब सुनवाई की अगली तिथि 24 सितंबर को निर्धारित की गयी है. इस मामले में अभियोजन की तरफ से आठ गवाहों की गवाही हो चुकी है. अभियोजन की तरफ से सभी गवाहों की गवाही पूरी कर लेने के बाद अभियुक्तों का बयान बनाने के लिए चल रहा है. हुसैनगंज थाने के हरिहांस गांव में 26 सितंबर, 2012 को कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही छात्रा तुबा तबस्सुम को गांव के ही चार लड़कों ने तेजाब फेंक कर जला दिया था. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी.
इस मामले में गांव के मनीष कुमार आरीफ इरशाद, गुलाम महम्मद, दानिश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. सभी चारों आरोपित अभी जेल में हैं. इस मामले में अली अख्तर, नेयाज अहमद, खुर्शीद आलम, आरिफ अशरफ, जख्मी तुबा तबसुम, शहीद अली खान, डा. आरसी ठाकुर व डॉ. रेयाजुद्दीन की गवाही हुई है.