17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में पहुंचे पूर्व सांसद को दिया नोटिस

समर्थकों से घिरे पूर्व सांसद मो. शराबुद्दीन. हसनपुरा : प्रखंड के सेमरी व उसरी बुजुर्ग में मंगलवार की देर शाम शादी समारोह में शिरकत करने पूर्व सांसद डाॅ मोहम्मद शहाबुद्दीन पहुंचे. इस दौरान लोगों से रू-ब-रू हुए. वहीं, पूर्व सांसद के प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. उनका काफिला सबसे पहले हसनपुरा होते हुए […]

समर्थकों से घिरे पूर्व सांसद मो. शराबुद्दीन.

हसनपुरा : प्रखंड के सेमरी व उसरी बुजुर्ग में मंगलवार की देर शाम शादी समारोह में शिरकत करने पूर्व सांसद डाॅ मोहम्मद शहाबुद्दीन पहुंचे. इस दौरान लोगों से रू-ब-रू हुए. वहीं, पूर्व सांसद के प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. उनका काफिला सबसे पहले हसनपुरा होते हुए रजनपुरा पंचायत के सेमरी स्थित अमजद खान व उसरी बुजुर्ग के मिर्जा नजरुल बेग के घर शादी समारोह में पहुंचा. इस मौके पर रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व एमएलसी परमात्मा राम, हामिद राजा, शारिक इमाम, मारवाड़ी यादव, जितेंद्र यादव, शिवनाथ गुप्ता, शमीम, इसरार अहमद, मोजाहिद खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
दूसरी ओर, पूर्व सांसद के आगमन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी भी सुप्रीम कोर्ट का नोटिस तामिला कराने पहुंचे. जब पूर्व सांसद का काफिला उसरी बुजुर्ग के मोगल टोली में शादी समारोह में था, तभी एसटीएफ के पदाधिकारी रामाकांत प्रसाद, हुसैनगंज थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद व स्थानीय थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भी दल-बल के साथ पहुंचे. इस दौरान स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के नोटिस का तामिला करवाने के गये थे.
प्रशंसकों ने पूर्व सांसद के साथ ली सेल्फी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें