बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार में करेंट की चपेट में आने से बुधवार की अहले सुबह एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विदित हो कि बड़हरिया पुरानी बाजार के पृथ्वीनाथ साह के पुत्र महावीर कुमार सोनी (26) बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे बिजली के बोर्ड में प्लग लगाने के क्रम में करेंट की चपेट में आ गये.
इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि परिजन उसे डॅाक्टर के पास ले गये,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी ममता देवी दहाड़ मार कर चीखने-चिल्लाने लगी. मृतक को दो पुत्रियां हैं. बड़ी बेटी मोहिनी ढाई साल की है, जबकि छोटी बेटी रिया महज पांच माह की है. महावीर सोनी की असामयिक मौत से मर्माहत आभूषण व्यवसायियों ने दिन भर अपनी दुकानें बंद रख कर शोक का इजहार किया.