सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटी सीबीआइ टीम मंगलवार को पांचवें दिन भी घटना से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने में व्यस्त रही. सीबीआइ टीम घटना के तह तक जाने के लिए सभी आवश्यक सुरागों को एकत्रित करने में जुटी है. इसके तहत जानकारों का कहना है कि घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ते हुए पूरे मामले का ब्लू प्रिंट तैयार करने में सीबीआइ की नौ सदस्यीय टीम लगी है.
सीबीआइ की टीम पांचवें दिन परिसदन में दिन-भर रेकॉर्डों के अध्ययन में ही जुटी रही. सीबीआइ की टीम ने पुलिस अधिकारियों से फिर राजदेव रंजन हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की. सीबीआइ की टीम पत्रकार राजदेव रंजन के पैतृक गांव हकाम में दो दिन पूर्व तो गयी थी, लेकिन अभी तक इस मामले में न तो पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी और न परिजनों से ही पूछताछ की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम अभी रेकॉर्ड को खंगालने के बाद वापस लौट जायेगी.
इसके बाद दोबारा आने पर वह इस घटना के संबंध में परिजनों व पत्रकार की पत्नी आशा रंजन से पूछताछ कर सकती है. इसके पूर्व अभियुक्तों से पूछताछ की कार्रवाई चल रही है. टीम ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़े सभी रेकाॅर्ड को ले लिया है. मंगलवार को चर्चा थी कि सीबीआइ की टीम संभवत: जल्द वापस लौट जायेगी.