सीवान : चिल्मरवा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में माले विधायक सत्यदेव राम का सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई. उन्हें मंडल कारा, सीवान से कोर्ट में लाया गया. यह मामला गुठनी थाना कांड संख्या 96/13 अभियुक्तों के पुलिस कॉपी प्राप्त करने के लिए चल रहा है. लेकिन, एक नामजद अभियुक्त अनिल राम के खिलाफ वारंट का आदेश होने के कारण लंबित है.
मालूम हो कि 6 जुलाई, 2013 को बेलउर गांव में बदमाशों ने अमर सिंह के पुत्र राजनारायण सिंह उर्फ राजू सिंह व गुठनी थाने के सोहागरा निवासी रामछवीला सिंह के पुत्र मुकेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी तथा घनश्याम मिश्र को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. अमर सिंह ने माले विधायक सत्यदेव राम अमरजीत कुशवाहा, लोरीक राम, विश्राम मांझी, मुन्ना राम, रामकिशुन राम, दिनेश राम, छोटेलाल शर्मा व अनिल राम को आरोपित किया था.