तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर रविवार के देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने दो जगह छापेमारी करते हुए 300 एम एल के 136 देशी शराब व एक इंडिका कार से बरामद की. बता दें कि थाना क्षेत्र के तरवारा नोनियाटोली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर प्रभुनाथ महतो के घर के सामने से इंडिका कार में रखी 125 बोतल देशी शराब को बरामद कर लिया.
इसमे पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार के लिखित आवेदन पर प्रभुनाथ महतो को आरोपित किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ तरवारा पचरुखी रोड स्थित स्वर्गीय ठकुरी प्रसाद के पुत्र राजेश साह की गुमटी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 300 एमएल की 11 बोतल देशी शराब को बरामद किया गया. इसमे अवर निरीक्षक अली कौसर के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तरवारा के ठकुरी साह के पुत्र राजेश साह को आरोपित किया गया है.