Advertisement
लकी ड्रॉ विजेता प्रियांश को मिली बाइक
प्रभात खबर ‘ इस होली भर लो झोली ‘ ग्राहक लकी ड्रॉ के हजारों रहे विजेता सीवान : प्रभात खबर द्वारा ग्राहकों के लिए निकाले गये ‘ इस होली भर लो झोली ‘ ग्राहक लकी ड्रॉ के मुख्य विजेता रहे प्रियांश कुमार को यहां कंपनी द्वारा बाइक गिफ्ट की गयी. लकी ड्रॉ में शामिल हुए […]
प्रभात खबर ‘ इस होली भर लो झोली ‘ ग्राहक लकी ड्रॉ के हजारों रहे विजेता
सीवान : प्रभात खबर द्वारा ग्राहकों के लिए निकाले गये ‘ इस होली भर लो झोली ‘ ग्राहक लकी ड्रॉ के मुख्य विजेता रहे प्रियांश कुमार को यहां कंपनी द्वारा बाइक गिफ्ट की गयी. लकी ड्रॉ में शामिल हुए हजारों ग्राहकों में से लॉट्री के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया था.
गोरेयाकोठी प्रखंड के बरहोगा कोठी दूबे टोला निवासी हंश कुमार दूबे के पुत्र प्रियांश कुमार को ड्रॉ के माध्यम से बाइक के लिए चयनित किया गया था. इसके तहत उन्हें शहर के महादेवा रोड स्थित साधना ऑटो एजेंसी पर आयोजित एक सादे समारोह में प्रभात खबर के प्रसार विभाग के डिप्टी मैनेजर संजीव सिंह ने बाइक की चाबी प्रियांश को भेंट की.
गिफ्ट पा कर आह्लादित प्रियांश ने कहा कि मैं लंबे समय से प्रभात खबर का ग्राहक हूं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रेरक का कार्य करते हुए हमने अब तक पाया है कि इसकी खबरों की पठनीयता के चलते तेजी से ग्राहक जुड़ रहे हैं. लकी ड्रॉ के माध्यम से गिफ्ट पा कर मुझे अपार खुशी हो रही है. इस दौरान यहां मौजूद ऑटो एजेंसी के विकास कुमार के अलावा विज्ञापन विभाग के विवेक कुमार मिश्र ने प्रियांश को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement