सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड के गोरेयाकोठी गांव के ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार संतोष कुमार सिंह के खिलाफ बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत की थी कि राशन व केरोसिन नहीं दिया जा रहा है.
इसके बाद बीडीओ श्रीनिवास ने गांव में पहुंच कर मामले की जांच अपने स्तर से की. इसमें दो दर्जन से उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि पैक्स द्वारा संचालित हो रहे पीडीएस दुकानदार द्वारा अनाज व केरोसिन नहीं देकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान ले लिया गया है. बीडीओ श्रीनिवास ने कहा कि अभी एक ही वार्ड की जांच की गयी है. इसमें अनियमितताएं मिली हैं. जल्द ही जो वार्ड इस पीडीएस दुकान में पड़ता है, उसकी जांच करायी जायेगी.