सीवान : पटना हाइकोर्ट से राजीव रोशन हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को जमानत मिलने पर यहां समर्थकों ने जश्न मनाया. पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जेपी चौक पर मिठाइयां बांट कर अपने नेता के सभी मामलों में बरी होने की उम्मीद जतायी.
Advertisement
शहाबुद्दीन की जमानत पर समर्थकों में जश्न
सीवान : पटना हाइकोर्ट से राजीव रोशन हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को जमानत मिलने पर यहां समर्थकों ने जश्न मनाया. पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जेपी चौक पर मिठाइयां बांट कर अपने नेता के सभी मामलों में बरी होने की उम्मीद जतायी. दोपहर बाद जमानत की खबर मिलने के बाद ही काफी संख्या […]
दोपहर बाद जमानत की खबर मिलने के बाद ही काफी संख्या में कार्यकर्ता जेपी चौक पर एकत्रित होने लगे. जिला पर्षद की पूर्व अध्यक्ष लीलावती गिरि के अलावा सदर प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव अवध किशोर यादव, रंजीत यादव, इमानुल्लाह, कादिर, शमशेर, मुमताज समेत अन्य पार्टी नेता व समर्थक काफी संख्या में मौजूद रहे. इस दौरान जिला पर्षद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गिरि ने कहा कि हमारे नेता को आज जमानत मिली है.
आनेवाले दिनों में न्याय भी मिलेगा. इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी समर्थकों ने जश्न मनाया. उधर, हुसैनगंज थाने के प्रतापपुर स्थित पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पैतृक आवास पर खुशियों का माहौल रहा. यहां जिले भर से पार्टी कार्यकर्ता काफी संख्या में जमे रहे.
बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय पर राजद नेता सुरेंद्र पांडेय की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटी. इसमें पार्टी के हासिम अंसारी, चंदन कुमार सिंह, राजवंशी यादव, ज्वाला प्रसाद शामिल रहे. जीरादेई प्रखंड के विजयीपुर मोड़ पर प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की जमानत मिलने पर खुशियां मनायी.
जेपी चौक पर मिठाइयां बांटतीं जिला पर्षद की पूर्व अध्यक्ष लीलावती गिरि व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement