तैयािरयां पूरी . विधायक, डीएम, एसपी करेंगे मेले का उद्घाटन
Advertisement
मौनिया बाबा मेले का जुलूस आज
तैयािरयां पूरी . विधायक, डीएम, एसपी करेंगे मेले का उद्घाटन महाराजगंज : उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का उद्घाटन बुधवार को विधायक हेम नारायण, जिले के डीएम महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार करेंगे. इधर मेले को देखते हुए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. क्या है इतिहास : मेला स्थल प्राचीनकाल […]
महाराजगंज : उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का उद्घाटन बुधवार को विधायक हेम नारायण, जिले के डीएम महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार करेंगे. इधर मेले को देखते हुए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
क्या है इतिहास : मेला स्थल प्राचीनकाल के महान संत शिरोमणि मौनिया बाबा का समाधि स्थल है. यहां प्रत्येक वर्ष दो दिन भादो मास की कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि जुलूस व अमावस्या के दिन महावीरी झंडा मेला लगता है. इस मेले की शुरुआत शहर के नागा बाबा मठ के महंत स्वामी महादेव दास एवं उनके गुरु शिष्य भाई कृपालनंद जी महाराज की प्रेरणा से सन 1923 में हुई थी. महाराजगंज के स्थानीय निवासी द्वारा अपने माथे पर तिलक लगा कर इस अखाड़ा मेले की शुरुआत की गयी थी. मेले को प्रसिद्ध बनाने की कसम खायी थी.
आज यह मेला उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मेला बना हुआ है. बिहार प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के लोग भी श्रद्धा के साथ महावीरी झंडा मेला देखने आते हैं.
क्या है परंपरा : मौनिया बाबा मेला जुलूस के साथ वर्षों से लगता आ रहा है. यह मेला राष्ट्रीय एकता व आपसी सौहार्द का प्रतीक माना जाता है.
अपार श्रद्धा एवं अास्था के साथ
यहां की जनता मेले को आयोजित करती है. लोगों की धारणा है
कि मौनिया बाबा समाधि स्थल पर मांगी गयी मनौतियां अवश्य ही पूर्ण होती है. यहां सभी धर्म, जाति के लोग हार्दिक उल्लास के साथ मेले में भाग लेते हैं.
दूर-दूर से लोग आते हैं महावीरी मेले को देखने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement