23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पशु तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा

नौतन : थाना क्षेत्र के भुलवनी गांव में ग्रामीणों ने दो पिकअप वैनों पर लदे 13 पशुओं सहित तीन तस्करों को पकड़ कर ग्रामीणों को सौंप दिया. घटना शुक्रवार की है. ग्रामीणों ने बताया कि पशु तस्कर गाय सहित बछड़े को पिकअप पर लाद कर गोपालगंज जिले की तरफ ले जा रहे थे. ग्रामीणों ने […]

नौतन : थाना क्षेत्र के भुलवनी गांव में ग्रामीणों ने दो पिकअप वैनों पर लदे 13 पशुओं सहित तीन तस्करों को पकड़ कर ग्रामीणों को सौंप दिया. घटना शुक्रवार की है. ग्रामीणों ने बताया कि पशु तस्कर गाय सहित बछड़े को पिकअप पर लाद कर गोपालगंज जिले की तरफ ले जा रहे थे.
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस रास्ते पशुओं को ले जाने की सूचना मिलती रही है. प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार को भी तस्कर पशुओं को लाद कर ले जा रहे थे, जिसको ग्रामीणों ने रोक लिया. ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर तस्करों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि पशुओं को बेरहम तरीके से गाड़ी में लादा गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशुओं को बरामद करते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव निवासी हबीउल्लाह उर्फ कल्लू अंसारी, जसमुद्दीन अंसारी व हुसैन अंसारी हैं. श्री आलम ने बताया कि बरामद पशुओं में पांच गाय व नौ बछड़े शामिल हैं. गिरफ्तार पशु तस्कर हबीउल्लाह उर्फ कल्लू अंसारी खलवा मठिया के पास हुई एक पशु तस्कर की हत्या के मामले में आरोपित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें