14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को मारी गोली

दुस्साहस. गोली मार कर भाग रहे दो पकड़े गये स्कूल से पढ़ा कर लौट रहे थे शिक्षक मौके से मिली पिस्टल पुलिस को सौंपी क्षेत्र में बढ़ा तनाव सीवान/बसंतपुर : थाना क्षेत्र के उसरी हरायपुर गांव के समीप बाइक से आ रहे शिक्षक को गोली मार कर कुछ लोगों ने घायल कर दिया. उसके बाद […]

दुस्साहस. गोली मार कर भाग रहे दो पकड़े गये

स्कूल से पढ़ा कर लौट रहे थे शिक्षक
मौके से मिली पिस्टल पुलिस को सौंपी
क्षेत्र में बढ़ा तनाव
सीवान/बसंतपुर : थाना क्षेत्र के उसरी हरायपुर गांव के समीप बाइक से आ रहे शिक्षक को गोली मार कर कुछ लोगों ने घायल कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. मौके पर दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई कर दी. उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. मौके एक पिस्टल भी बरामद की गयी है. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मालूम हो कि उसरी हरायपुर गांव के मो. कलामुद्दीन भगवान प्रखंड के सरेया मकतब विद्यालय में शिक्षक हैं. बुधवार को विद्यालय से पढ़ा कर घर वापस आ रहे थे.
इसी दौरान गांव के समीप ही उन्हें गोली मार दी गयी. घटना जमीन संबंधी विवाद की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार मौके पर पहुंच गये. वे मामले की जांच में जुट गये. दो लोगों को ग्रामीणों के कब्जे से लेकर अपनी हिरासत में ले लिया. मौके से मिली पिस्टल को पुलिस ने जब्त किया है. इधर घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घायल का इलाज पीएचसी में चल रहा है. गोली छाती के बीचो बीच निकली हुई है.
थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें