गुठनी : भाकपा माले के कार्यकर्ताओ ने अपनी अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माले के गुठनी प्रखंड उपसचिव रामा जी यादव ने की. पार्टी के कार्यकर्ता गुठनी चौराहे पर एकत्रित होकर बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद नमीलाल पासवान ने पार्टी की मांगों में समान शिक्षा के मुद्दे
पर कहा कि जब तक प्रदेश में समान शिक्षा प्रणाली और मुचकुंद दुबे आयोग की सिफारिश लागू नहीं होती, सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था नहीं सुधरेगी.वहीं रामाजी यादव ने कहा कि टापर्स घोटाले के अभियुक्तों को शीघ्र पकड़ा जाये और शिक्षा में गुणात्मक सुधार किया जाये. कार्यकर्ताओं ने अपना मांग पत्र बीडीओ आशुतोष कुमार को सौंपा. मौके पर दर्जनों महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.