बसंतसपुर : सारण के मकेर की घटना की चिनगारी रविवार की सुबह छपरा-सीवान के सीमाई इलाके गोपालपुर कोठी बाजार पर देखने को मिली. वहां लगभग 15 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने हाथ में डंडा, बल्ला लेकर पहुंचते ही दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया. सूत्रों की मानें, तो एक रोज पूर्व ऐसी स्थिति उत्पन्न होने की सूचना प्रशासन को लग गयी थी. प्रशासन रविवार की सुबह से ही सीमाई इलाके में मुस्तैद थी. नवीगंज ओपी इंचार्ज राकेश शर्मा व बीडीओ आशीष मिश्रा दल-बल के साथ गोपालपुर कोठी के सीमाई क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे.
तभी सूचना मिली कि असामाजिक तत्व गोपालपुर कोठी बाजार पहुंच दुकान बंद करा रहे हैं. प्रशासन सायरन बजाते हुए जैसे ही बाजार में पहुंची कि शरारती तत्वों ने भागना शुरू कर दिया. नवीगंज ओपी इंचार्ज राकेश शर्मा ने पुलिस बल के साथ शरारती तत्वों को काफी दूर तक खदेड़ कर भगाया. उसके बाद बीडीओ, ओपी इंचार्ज, मुखिया शैलेंद्र कुमार यादव, सरपंच लवलीन चौधुर आदि लोगों ने बंद हुई दुकानों को खुलवाया. प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर बाजार से गांव तक फ्लैग मार्च कराया. थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. पदाधिकारी ने लोगों को अपना-अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध करा कर कहा कि ऐसे लोग, जो समाज को गुमराह कर अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं, तो सूचना तुरंत दें.