बड़हरिया : थाना क्षेत्र के शिवराजपुर व सिसवां के लोगों के बीच हुए मारपीट में तीन महिला सहित कई लोग घायल हो गये. थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में विवाहिता को मकई के खेत में खींच कर ले जाने का विरोध करने पर हुई. मारपीट में महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि शिवराजपुर की एक महिला मकई के खेत मं चारा काटने गयी थी
कि दो बाइकों पर सवार पांच मनचलों ने बुरी नियत से उसे खींच कर मकई के खेत के भीतर ले जाने लगे. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. इससे दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इसमें दर्जन भर लोग घायल हो गये. इधर, थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.