महाराजगंज : प्रखंड की पटेढ़ा पंचायत के मुखिया पद और भगवानपुर प्रखंड की सराय पड़ौली पंचायत में बीडीसी सदस्य पद का चुनाव गुरुवार को है. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इन पंचायतों में होनेवाले चुनाव में पहली बार इवीएम द्वारा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पटेढ़ा पंचायत में हो रहे मुखिया के चुनाव को लेकर 14 मतदान केंद्र बनाये गये हैं,
जहां दंडाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. मालूम हो कि पटेढ़ा में चुनाव प्रचार के बीच में पूर्व मुखिया चंद्रशेखर शाही के निधन के कारण यहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया था. वहीं, सराय पड़ौली में बीडीसी उम्मीदवार सुधीर सिंह के निधन के कारण चुनाव को रोकना पड़ा था. इस चुनाव में उनकी पत्नी मंजू सिंह अपना भाग्य आजमा रही हैं. पटेढ़ा पंचायत से मुखिया पद के 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला पांच हजार 8 सौ 51 मतदाता करेंगे.