सिसवन ढाला पर इंजीनियरों की टीमों ने डीपीआर तैयार करने के लिए की नापी
लोगों की थी काफी दिनों से मांग
एक माह पूर्व डिप्टी सीएम ने की थी घोषणा
सीवान : सिसवन प्रखंड मुख्यालय में एक माह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा सिसवन ढाले पर ओवरब्रिज बनाने की घोषणा के बाद अब कवायद हो गयी है. गुरुवार को सिसवन ढाला पर पहुंच कर इंजीनियरों की टीमों ने डीपीआर तैयार करने के लिए नापी की.
अनुमान है कि जल्द ही सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरू हो जायेगा. नापी को लेकर जिलावासियों में हर्ष व्याप्त है. मालूम हो कि डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री 20 जून को सिसवन प्रखंड मुख्यालय में सीवान से सिसवन जानेवाले नवनिर्मित मुख्य पथ एसएच 89 का लोकार्पण करने आये थे. इसी दौरान श्री यादव ने यह घोषणा जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान की थी. लोकार्पण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि कि नीतीश सरकार घोषणाओं में नहीं, बल्कि कार्यों में विश्वास करती है.
सीवान के दक्षिणी भाग को जोड़नेवाला एसएच 89 जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज का बनना होगा. ओवरब्रिज नहीं होने की स्थिति में कई बार मरीजों के जाम में फंसने की बात कही. अगर ओवरब्रिज का निर्माण हो गया, तो लोगों को जाम से निजात मिलेगी, क्योंकि सिसवन की तरफ से आने-जानेवाले लोगों को प्रतिदिन जाम में फंसना पड़ता है. शहर में लगनेवाले जाम का असर सिसवन ढाला बंद होने से भी पड़ता है. लोगों का सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज बनाने की मांग काफी दिनों से थी.
इसके पूर्व में आंदर ढाला पर ओवरब्रिज बना, जिससे जाम से काफी निजात मिला. अब भी दो स्थानों पर और ओवरब्रिज बनाने की लोगों की है. इसमें कचहरी व चाप ढाला शामिल हैं. यहां पर भी ओवरब्रिज का निर्माण हो जाये, तो लोगों को जाम से काफी हद तक निजात मिल जायेगी.