राजदेव हत्याकांड. लड्डन के मुंह नहीं खोलने से पुलिस बेबस
Advertisement
हत्या का राज अब भी अनसुलझा
राजदेव हत्याकांड. लड्डन के मुंह नहीं खोलने से पुलिस बेबस सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की आवाज अब मद्यम पड़ने लगी है. हत्या के पीछे के राज अब तक अनसुलझे रह गये हैं. वहीं, हत्याकांड के मास्टरमाइंड बताये जानेवाले लड्डन मियां द्वारा अपना मुंह नहीं खोलने और नार्को टेस्ट से इनकार कर देने के […]
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की आवाज अब मद्यम पड़ने लगी है. हत्या के पीछे के राज अब तक अनसुलझे रह गये हैं. वहीं, हत्याकांड के मास्टरमाइंड बताये जानेवाले लड्डन मियां द्वारा अपना मुंह नहीं खोलने और नार्को टेस्ट से इनकार कर देने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा या नहीं. आखिर लड्डन ने किस दुश्मनी या किसके इशारे पर राजदेव रंजन की हत्या करायी, यह हर कोई जानना चाहता है. वहीं, सरकार ने सीबीआइ जांच की घोषणा की थी. और सीबीआइ ने शुरुआती जांच करते हुए एफआइआर की कॉपी मंगायी थी.
लेकिन, अब तक सीबीआइ ने पत्रकार हत्याकांड के संबंध में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है. वहीं यह भी चर्चा है कि पत्रकार की हत्या को अंजाम देने वाले पांच शूटरों की गिरफ्तारी और हत्या की
साजिश रचनेवाले लड्डन मियां की गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआइ इस कांड को अपने हाथ में नहीं लेगी क्योंकि मामले का करीब-करीब खुलासा कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में आधा दर्जन और लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.
अब तक सीबीआइ ने नहीं शुरू की कोई कार्रवाई
सरकार ने की थी सीबीआइ जांच कराने की घोषणा
दो माह बाद भी हत्या के पीछे के कारणों का नहीं हो सका खुलासा
13 मई को हुई थी राजदेव रंजन की हत्या
कार्यालय से अपने आवास लौटते वक्त स्टेशन रोड फलमंडी के नजदीक बाइक सवार बदमाशों ने 13 मई की शाम गोली मार कर राजदेव रंजन की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. शुरू से ही शक की सूई नगर थाने के रामनगर निवासी अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की ओर घूमी, जो घटना के वक्त से ही परिवार समेत अपने घर से लापता था. पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन लोगों से पूछताछ की,
तो मामले में कुछ खुलासे हुए. पुलिस ने 25 मई को राजदेव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच हत्यारों को गिरफ्तार किया. मुख्य शूटर रोहित, रिशु, विजय, सोनू व राजेश को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार हत्यारोपितों ने घटना के पीछे लड्डन मियां का हाथ बताते हुए कहा कि उसने ही हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस के दबाव पर लड्डन मियां ने आत्मसमर्पण कर दिया.
नार्को टेस्ट की अनुमति नहीं
रिमांड पर लड्डन मियां ने अपना मुंह नहीं खोला. इसके बाद पुलिस ने उसके नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट के लिए कोर्ट में आवेदन दिया. लेकिन कोर्ट में लड्डन के इनकार के बाद न्यायालय ने नार्को टेस्ट की अनुमति नहीं दी. इस कारण पुलिस की योजना धरी रह गई. और घटना के पीछे का राज अनसुलझा रह गया. पुलिस के दोबारा रिमांड पर लिये जाने पर पांचों हत्यारोपितों ने अपने बयान को दोहराते हुए लड्डन को ही हत्या का साजिशकर्ता बताया और उसकी सुपारी पर ही हत्या की बात स्वीकार की. लेकिन लड्डन ने किसके इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया. यह बात वे लोग नहीं बता सके.
मुख्य शूटर रोहित समेत तीन के टेस्ट के लिए अनुमति का इंतजार
पुलिस ने सीजेएम न्यायालय में मुख्य शूटर रोहित, रिशु व विजय के नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आवेदन दिया है. लेकिन, इस मामले में अब तक सुनवाई नहीं हो सकी है. पुलिस को इस मामले में न्यायालय से अनुमति का इंतजार है.
क्या कहते हैं एसपी
हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस अपनी तरफ से हर संभव कोशिश में लगी है. आरोपितों पर चार्जशीट की तैयारी की जा रही है. हत्या में प्रयुक्त हथियार व राजदेव के शरीर से बरामद गोली के संबंध में भी एफएसीएल रिपोर्ट भी शीघ्र मिल जायेगी. मैं कल ही लंबी छुटी से वापस आया हूं. एक-दो दिनों में इस कांड की गहन समीक्षा की जायेगी और सभी आवश्यक कार्रवाई होगी. राज्य सरकार द्वारा मामले को सीबीआइ को सौंपा जा चुका है. सीबीआइ के आने तक पुलिस अपनी कार्रवाई जारी रखेगी.
सौरभ कुमार साह
पुलिस कप्तान, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement