सीवान : शहरी फीडर से बिजली आपूर्ति करने की लंबे समय से मांग कर रहे पचरूखी प्रखंड के बिंदुसार बुजुर्ग के लोगों ने खुद मंगलवार की रात जबरन पोल व तार लगा कर आपूर्ति शुरू कर दी. इस पर कार्रवाई करने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया. इसको लेकर विभाग के मुकदमा दर्ज कराने पर भड़के ग्रामीणों ने दूसरे दिन बुधवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक के मुताबिक रात के
अंधेरे में ग्रामीण पोल लगा दिये व तार भी खिंच लिया. इस पर डीएम ने तत्काल पोल उखड़वाने का निर्देश दिया. निर्देश पर पचरूखी बीडीओ डाॅ संजय कुमार, सीओ गिन्नी लाल प्रसाद व सदर सीओ अर्चना कुमारी और टाउन, मुफस्सिल व महादेवा ओपी थानाें की पुलिस के साथ विभाग के पदाधिकारी पहुंच गये. क्रेन की मदद से पोल उखाड़ने पर ग्रामीण भड़क गये और पत्थरबाजी करने लगे. शहरी, कनेक्शन देहाती :