रघुनाथपुर(सीवान) : दो दिन से लापता अधेड़ का शव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से करीब पांच किमी दक्षिण दियारा में रविवार की सुबह मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया. इसकी पहचान राजपुर निवासी रजाई साह के पुत्र जयप्रकाश साह के रूप में हुई. शुक्रवार से जयप्रकाश अपने घर से लापता था.
शनिवार की शाम उनकी लूंगी व चप्पल सरयू नदी के तट से मिला था. इस मामले में मृतक की पत्नी अकली देवी ने गांव के ही संजय कुमार यादव पर पति की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार संजय शुक्रवार की सुबह जयप्रकाश को अपने साथ घर से ले गया था. इसके बाद से ही जयप्रकाश घर नहीं लौटा. गायब होने की शाम को ही परिजनों ने थाने को इसकी सूचना दे दी. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया है.
इससे मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. शव को जानवरों द्वारा नोचे जाने की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो सकेगा. आवश्यकता पड़ने पर एफएससीएल की जांच भी करायी जायेगी. फिलहाल मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.