17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार से लिंक नहीं कराने पर बंद होगी एलपीजी सब्सिडी

सीवान : अपने गैस कनेक्शन का आधार नंबर से लिंक नहीं कराने पर अब उपभोक्ता एलपीजी सब्सिडी का लाभ नहीं उठा सकेंगे. पेट्रोलियम मंत्रालय ने तीनों पेट्रोलियम कंपनियों को इसका आदेश जारी करते हुए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का आदेश दिया है. यदि आपने अपने गैस कनेक्शन को आधार नंबर से लिंकअप नहीं किया है, […]

सीवान : अपने गैस कनेक्शन का आधार नंबर से लिंक नहीं कराने पर अब उपभोक्ता एलपीजी सब्सिडी का लाभ नहीं उठा सकेंगे. पेट्रोलियम मंत्रालय ने तीनों पेट्रोलियम कंपनियों को इसका आदेश जारी करते हुए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का आदेश दिया है. यदि आपने अपने गैस कनेक्शन को आधार नंबर से लिंकअप नहीं किया है, तो जुलाई से आपके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि नहीं आ सकेगी. उपभोक्ताओं को अपना कनेक्शन आधार नंबर से जोड़ने का आखिरी मौका पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा दिया गया है. उपभोक्ता 30 सितंबर तक आधार नंबर से लिंक करा लेते हैं,

तो उन्हें सब्सिडी मिलने लगेगी. साथ ही जुलाई से रोकी गयी सब्सिडी राशि भी उनके बैंक खाते में आ जायेगी. मंत्रालय के आदेश के अनुसार, पुराने ग्राहकों के लिए यह आखिरी मौका है. इस बार अगर ग्राहक इससे वंचित रह गये, तो उन्हें सब्सिडी नहीं मिल पायेगी. गैस कंपनियों व एजेंसियों से भी इस संबंध में ग्राहकों को सूचित करने और उन्हें अपना कनेक्शन और संबंधित बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराने को कहा गया है.

नगर की प्रमुख तीन गैस एजेंसियों ने अपने उपभोक्ताओं में लगभग 85 प्रतिशत द्वारा आधार नंबर से लिंक करा लेने की बात कही गयी है. उनका कहना है कि उपभोक्ताओं से इस संबंध में बार-बार अनुरोध किया जा रहा है और गैस डिलिवरी करने जा रहे वेंडरों से भी जानकारी दी जा रही है. एजेंसी अपनी तरफ से उनके मोबाइल पर एसएमएस करने का भी प्रयास कर रही है.

ग्राहकों को आखिरी मौका, 30 सितंबर तक कराना होगा लिंक अप
जुलाई से नहीं मिलेगी सब्सिडी, लिंक अप कराने के बाद एक साथ आयेगी सब्सिडी
इस बार चूके, तो फिर नहीं मिलेगी सब्सिडी
एक नजर नगर की गैस एजेंसियों पर
गैस एजेंसी का नाम ग्राहकों की संख्या आधार से लिंकअप नहीं
पार्वती गैस सर्विस 22 हजार 2700
ऋचा इंडेन 18 हजार 3400
सिद्धि विनायक 10 हजार 1300
क्या कहते हैं संचालक
ग्राहकों से आधार नंबर से लिंकअप कराने का अनुरोध एजेंसी द्वारा हमेशा किया जाता रहा है. अब मंत्रालय के आदेश के बाद ग्राहकों से अनुरोध है कि सब्सिडी पाने के लिए 30 सितंबर तक अपने कनेक्शन का आधार से लिंक करा लें.
विकास कुमार सिंह, ऋचा इंडेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें