सीवान : व्यवहार न्यायालय के हाजत की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल के बाद गुरुवार को आनन-फानन में टूटे हुए गेट को दुरुस्त किया गया. हालांकि हाजत से सटे बने शौचालय के छत से कैदियों के फरार होने का खतरा अब भी बरकरार है. मालूम हो कि प्रभात खबर ने 19 जून के अंक में ‘ऐसे हाल में हाजत से फरार हो जायेंगे कैदी’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर हाजत की सुरक्षा में छिद्र का मामला उठाया गया था. इसके बाद इसे दुरुस्त किया गया है. यहां न्यायालय कैंपस में चार हाजत मौजूद हैं. इसमें पेशी के लिए लाये गये तकरीबन 150 कैदियों के अलावा कोर्ट में आत्मसमर्पण करनेवाले कैदी रखे जाते हैं. इनमें से दो हाजतों के लोहे का गेट जर्जर हो गये.
मई के अंतिम सप्ताह में एक कैदी ने लोहे के गेट के राॅड का निचला हिस्सा टूटा होने के कारण उसे मोड़ कर बाहर निकलने की कोशिश की. तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता से कैदी भागने में सफल नहीं हो सका. दूसरी तरफ, न्यायालय परिसर में मौजूद चार नंबर हाजत से सटे सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केंद्र का शौचालय निर्माणाधीन है. इस शौचालय का नक्शा हाजत की सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी समस्या बन गयी है. हाजत की सुरक्षा में तैनात रहनेवाले सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि हाजत से शौचालय की पिछली दीवार सटी हुई है. शौचालय की खिड़की भी हाजत की ओर ही बन रही है. इस कारण हाजत में बंद कैदी आसानी से शौचालय के खिड़की के सहारे छत पर चढ़ कर आसानी से पुलिस की गिरफ्त से मुक्त हो सकते हैं.