महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के गौर गांव में सोमवार की रात दहेज लोभियों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के भाई के बयान पर महाराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीवान शहर के मखदुमसराय मुहल्ले के स्व इकबाल अंसारी की पुत्री शबाना खातून (28) की शादी 25 मार्च, 2011 को महाराजगंज थाने के गौर निवासी मो युनुस के पुत्र महम्मद ताहिर हुसैन के साथ हुई थी.
मृतका के परिजनों के अनुसार शादी के कुछ दिन बीतने के बाद ससुराल वालों ने शबीना को दहेज के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू किया. इसी बीच 2013 में शबीना ने एक बच्चे को जन्म दिया. फिर भी ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते रहे. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि ससुराल के लोगों ने 27 जून, 2016 की रात में विवाहिता की हत्या कर दी है. हत्या की सूचना मृतका के आस-पड़ोस के लोगों द्वारा मायके वालों को देने की बात बतायी जा रही है.
शबीना के भाई मोहम्मद हाफिज हुसैन ने पहुंच कर अपनी बहन के बारे में जब पूछताछ की, तो पति सहित अन्य लोग आनाकानी करने लगे. तब पता चला कि उसकी बहन की हत्या कर दी गयी है. मो हाफिज ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष मेराज हुसैन को दी. थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर पति महम्मद ताहिर हुसैन, ससुर मो युनुस, सास तलहन निशा, ननद सोयदा खातून, दयादीन शखीरा खातून को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ कर जेल भेज दिया जायेगा.