बिजलीविहीन तीन लाख, 60 हजार घरों में देना है िबजली का कनेक्शन
Advertisement
घरों का सर्वे कार्य शुरू
बिजलीविहीन तीन लाख, 60 हजार घरों में देना है िबजली का कनेक्शन सर्वे के लिए 575 पंचायत रोजगार सेवक व इंदिरा आवास सहायकों को लगाया गया है सीवान : मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना के तहत शनिवार से डोर-टू-डोर सर्वे का काम शुरू हो गया. सर्वे के बाद बिजली विहीन घरों को कनेक्शन उपलब्ध करा […]
सर्वे के लिए 575 पंचायत रोजगार सेवक व इंदिरा आवास सहायकों को लगाया गया है
सीवान : मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना के तहत शनिवार से डोर-टू-डोर सर्वे का काम शुरू हो गया. सर्वे के बाद बिजली विहीन घरों को कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. सर्वे के बाद जहां बीपीएल परिवारों को राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत कनेक्शन प्रदान किया जायेगा, वहीं एपीएल परिवारों को कनेक्शन देने का काम खुद विभाग करेगा. दरअसल मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना के तहत सभी घरों को बिजली दिया जाना है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, जिले में पांच लाख, 35 हजार, 661 गांव हैं.
अब विभाग छह लाख घर जिले में मान कर चल रहा है. विभाग पहले ही दो लाख, 40 हजार घरों को कनेक्शन दे चुका है. शेष घरों को कनेक्शन देने के लिये सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के लिए 575 पंचायत रोजगार सेवकों व इंदिरा आवास सहायकों को लगाया गया है.
भरना होगा खाका : विभाग द्वारा पंचायत रोजगार सेवकों व इंदिरा आवास सहायकों को एक एंड्रायड मोबाइल दिया गया है. इसमें एक खास प्रकार का खाका बना है, जिसे भरना होगा. सर्वे के दौरान गृहस्वामी के साथ सर्वेकर्ता को फोटो भी खींचवाना होगा. वही दूसरे सर्वेकर्ता को विभाग द्वारा तय 12 आइडी में से कोई एक आइडी भी देना होगा. विभाग द्वारा जिन 12 आईडी को मान्य घोषित किया गया है उसमें पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस,सर्विस आईकार्ड,पासबुक,पैन कार्ड,आधार कार्ड,मनरेगा कार्ड,हेल्थ इंसुरेंश कार्ड,पेंशन डकुमेंट,इपिक व राशन कार्ड प्रमुख है. वही बीपीएल धारी को बीपीएल आइडी कोर्ड, मनरेगा कार्ड,लाल कार्ड,बीपीएल लिस्ट या सेल्फ डिक्लियरेशन देना होगा. इधर सर्वे के बाद पंचायत रोजगार सेवक व इंदिरा आवास सहायक रिकार्ड को सीधे एनआइसी को भेंज देंगे. एनआइसी से प्राप्त आकड़े के आधार पर कनेक्शन विहीन घरों को कनेक्शन देने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
क्या कहते है अधिकारी
प्रथम दिन कुछ तकनीकी खामियों के कारण सर्वे में दिक्कते पेश आयी.
विद्युत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक ने बताया कि पहले दिन तकनीकी खामी के कारण सर्वे में बाधा उत्पन्न हुई, जिसे बाद में सुधार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement