सीवान : बहुचर्चित भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड के साजिशकर्ता उपेंद्र सिंह को एसएफसी कर्मी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए शीघ्र ही सीजेएम न्यायालय में पुलिस आवेदन दाखिल करेगी. उपेंद्र फिलहाल मोतिहारी जिला कारागार में बंद है. उसे पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के बाद जेल में बंद चार बंदियों के साथ मंडल कारा, सीवान से स्थानांतरित किया गया था.
लिस ने इसके पूर्व भी एसएफसी कर्मी चित्रांश पर जानलेवा हमले के मामले में उपेंद्र सिंह के रिमांड के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उस मामले में उसके न्यायिक हिरासत में नहीं होने से रिमांड नहीं हो सका था. पिछली दो तिथियों पर भी उसे मोतिहारी कारागार में होने के कारण कोर्ट में उसकी पेशी नहीं हो सकी थी.
इस कारण उपेंद्र का जानलेवा हमले मामले में रिमांड नहीं हो सका था. बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद एसएफसी कर्मी चित्रांश पर जानलेवा हमले के मामले में उसका रिमांड हुआ है. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अब एसएफसी कर्मी पर जानलेवा हमले के मामले में उपेंद्र को पुलिस रिमांड से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है.