सीवान : मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, सीएस डाॅ शिवचंद झा, चेयरमैन डाॅ अनिल कुमार सिंह व सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने फीता काट कर किया.
इस दौरान 21 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया. मौके पर डीएम श्री कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है. जरूरतमंदों के लिए रक्तदान हर किसी को कर चाहिए. रक्तदान से सिर्फ दूसरों की जिंदगी ही नहीं बचती है, बल्कि आपकी जिंदगी बचती है. इस दौरान स्वैच्छिक नौ लोगों ने व परफेक्ट विजन की तरफ से 12 लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर सोमानी, शिवनरेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.