सिसवन : प्रखंड की भीखपुर पंचायत के किशुन बारी गांव में पिछले तीन माह से बिजली ट्रांसफाॅर्मर जलने के कारण उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं. किशुन बारी गांव में अति पिछड़ा व महादलित बस्ती के लिए विभाग ने 25 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया, लेकिन लोड अधिक होने के कारण तीन माह पहले हीं यह ट्रांसफाॅर्मर जल गया. इससे आज तक विभाग द्वारा नहीं बदले जाने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं.
बिजली नहीं रहने के कारण भीषण गरमी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला पार्षद ब्रजेश सिंह, मुखिया बबिता देवी, सरपंच नजरे इमाम, उपमुखिया मुन्नी लाल महतो,समाजसेवी नीलम देवी, अमित ठाकुर, बीटू ठाकुर, शिवनाथ साह, रामपुकार शर्मा, शिवनाथ राम सहित अन्य बिजली उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से अविलंब ट्रांसफाॅर्मर बदलवाने की मांग की है.