सीवान : मंगलवार की सुबह तेज बारिश के दौरान घोड़ा पर सवार युवक की मौत ठनका गिर जाने से हो गयी. इस हादसे में घोड़े की भी मौत हुई है. यह घटना सीमावर्ती गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के नैनमटीहानी में हुई. इसमें जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के स्वर्गीय भरत यादव के पुत्र रामबाबू यादव व उनके घोड़े की मौत हुई है.
पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. ग्रामीणों का कहना है कि गोपालगंज जिले में एक बरात में शामिल होने गया था. सुबह में लौट रहा था, तभी यह घटना हुई. वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है. घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य संगीता यादव व जयराम यादव ने परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया और प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.