सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद अभी तक बिहार सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है. पूरे देश की मीडिया राजदेव रंजन के परिवार के लिए सुरक्षा और आर्थिक सहयोग की मांग कर रही है, लेकिन बिहार सरकार का एक भी अाश्वासन इस परिवार को नहीं मिला है. उक्त बातें सारण पत्रकार संग के संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह ने कहीं. वहीं, दूसरी तरफ बिहार के सभी जिलों का पत्रकार संघ और समूह यथाशक्ति आर्थिक सहयोग कर रहा है.
सारण पत्रकार समूह ने सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के परिवार को एक लाख 25 हजार का सहयोग किया और यथाशक्ति सहयोग करने का अाश्वासन दिया. सारण पत्रकार संघ के संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह ने कहा की राजदेव जी की हत्या के बाद पूरे देश में पत्रकार की एकता सामने आयी है.
वहीं बिहार सरकार की इस परिवार के साथ असंवेदनशीलता भी दिख रही है. हम सभी पत्रकार अपने माध्यम से सरकार को संवेदनशील करने की तब तक कोशिश करते रहेंगे, जब तक सरकार का नजरिया पत्रकारों के प्रति संवेदनशील नहीं हो जाता.सारण पत्रकार समूह ने दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के परिवार को दिये एक लाख 25 हजार