लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के तहत आज से लिये जायेंगे समस्याओं के संबंध में शिकायत
डीएम व एसपी ने किया कार्यालय का उद्घाटन
सीवान : अब लोगों को सोमवार से अधिकारियों की शिकायतों को लेकर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, क्योंकि पूरे सूबे में एक साथ लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून लागू कर दिया गया है. इस कानून के तहत शिकायत करने के 60 दिनों के अंदर आपकी समस्याओं का समाधान हो जायेगा.
पहले इसको लेकर जनता दरबार या अधिकारियों के चक्कर लगाना पड़ रहा था. रविवार को डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने जिला मुख्यालय स्थित जिलास्तरीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं, सदर अनुमंडल कार्यालय में कार्यालय का उद्घाटन एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव ने किया. इसके बाद नगर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों व लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहां सीधा मुख्यमंत्री का भाषण लोगों को टेलीविजन के माध्यम से सुनाया गया.
इस कानून के लागू हो जाने से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी. अगर कोई व्यक्ति इस कानून के तहत शिकायत करता है, तो उसका निराकरण नहीं होने पर पत्र भेज कर कानून की जानकारी विभाग द्वारा दी जायेगी. डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि अगर इसमें अधिकारी चुस्ती नहीं दिखाएंगे, तो नपना तय है. क्योंकि समय सीमा के अंदर ही सब कुछ कर देना है, नहीं तो फाइन भी देना पड़ेगा.
विभागीय स्तर पर एक अधिकारी इस सेवा के संबंध में समस्या को सुनेंगे. मौके पर डीडीसी राजकुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार रामानुज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.