10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मिल सकती है लड्डन के घर की कुर्की की अनुमति

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां के खिलाफ अब पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को नगर थाने के रामनगर स्थित लड्ड्न के घर पर इश्तिहार चिपकाने के बाद पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में कुर्की के आदेश के लिए आवेदन दिया है. इस पर बुधवार को […]

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां के खिलाफ अब पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को नगर थाने के रामनगर स्थित लड्ड्न के घर पर इश्तिहार चिपकाने के बाद पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में कुर्की के आदेश के लिए आवेदन दिया है. इस पर बुधवार को आदेश मिलने की संभावना है. लड्डन मियां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन,

अब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. लड्डन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुलिस का मानना है कि लड्डन की गिरफ्तारी के बाद ही पत्रकार हत्याकांड का पूरा राज खुल सकेगा. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को सीजेएम न्यायालय में कुर्की के आदेश के लिए आवेदन दिया

आज मिल सकती है लड्डन…
गया है. इस पर बुधवार को अनुमति मिलने की संभावना है. नगर इंस्पेक्टर ने कहा कि कोर्ट का आदेश मिलते ही लड्डन के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इधर, पुलिस की टीम लड्डन की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई में जुटी है. पुलिस को उसका सूत्र हाथ लगा है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल सकी है. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई से लड्डन पर दबाव और बढ़ जायेगा.
साथ ही पुलिस टीम अपनी कार्रवाई में जुटी है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं, एसपी ने बताया कि पत्रकार हत्याकांड के मुख्य शूटर रोहित एवं रिशु, जो मंडल कारा में बंद हैं, उनके रिमांड के लिए भी न्यायालय में आवेदन दिया गया है. इस पर बुधवार को ही आदेश मिलने की संभावना है. इन दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इनसे भी कुछ अहम जानकारियां मिलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें