सीवान : भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड की फाइल नये सिरे से खंगालने में जुटी पुलिस को अब घटना के मास्टरमाइंड उपेंद्र सिंह के रिमांड पर मिलने का इंतजार है. सोमवार को एसएफसी कर्मी चित्रांश पर जानलेवा हमले के मामले में उपेंद्र सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में पेश होना था, लेकिन मोतिहारी जिला कारागार से उपेंद्र को कोर्ट नहीं लाया गया. ऐसे में रिमांड के लिए पुलिस को अब अगली पेशी की तिथि का इंतजार करना होगा.
नगर थाने के विशेश्वर नगर निवासी उपेंद्र सिंह को भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड का पुलिस मास्टरमाइंड मानती है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस को भाजपा नेता की हत्या में अन्य लोगों की संलिप्तता के अलावा पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से संबंधित अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है. इसको लेकर पुलिस उसे रिमांड पर लेना चाहती है. पूर्व में कोर्ट से रिमांड का आॅर्डर मिला था. लेकिन अस्वस्थता के कारण जेल से रिमांड नहीं मिल पाया था.
बाद में उसे हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. इस बीच पुलिस ने उसे ईंट-भठ्ठे से शराब मिलने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद से वह अब मोतिहारी जेल में बंद है. एसएफसी कर्मी चित्रांश पर जानलेवा हमले के आरोपित सोनू के बयान पर पुलिस ने उपेंद्र को भी घटना में आरोपित किया है. इसको लेकर रिमांड के लिए प्रोडक्शन जारी किया गया था. इस पर सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेशी तय थी. लेकिन, मोतिहारी जेल में समय से वारंट नहीं जाने के कारण निर्धारित तिथि पर पेशी नहीं हुई. ऐसे में पुलिस को अब रिमांड पर लेने के लिए अगली तिथि तक का इंतजार करना पड़ेगा.
भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड में पूछताछ के लिए पुलिस को है रिमांड का इंतजार
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में भी उपेंद्र की संलिप्तता की है पुलिस को आशंका