सीवान : राजदेव रंजन की हत्या के बाद उनके पीड़ित परिजनों के आंसू पोछने के लिए सहयोगियों के हाथ बढ़ रहे हैं. राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रेस मीडिया के साथी भी मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. सोमवार को रोहतास जिले के विक्रमगंज अनुमंडल के पत्रकारों का एक शिष्टमंडल सीवान पहुंचा.
इसमें दैनिक जागरण के पार्थसारथी पांडेय, राष्ट्रीय सहारा के संतोष भंडारी, आज के दुर्गेश किशोर तिवारी, देवेंद्र दुबे न्यूज़ 11, रंजन सिंह एवीपी, जयराम कुमार ने सहयोगियों के साथ मिल कर विक्रमगंज में भिक्षाटन कर 55000 रुपये एकत्रित किये और उसे लेकर सीवान के हकाम स्थित दिवंगत राजदेव जी के परिजनों को प्रदान किया.
शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बांधते हुए दुःख की इस घड़ी में हर मदद की बात कही. वहीं, सरकार द्वारा किसी तरह की कोई आर्थिक मदद की घोषणा नहीं किये जाने पर दुःख और आक्रोश जताया.