सीवान : अब सरकारी कानून का अनुपालन करने से चिकित्सक इनकार कर रहे हैं. क्लिनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट अधिनियम – 2010 का विरोध कर रहे चिकित्सकों की एक बैठक हुई. यह बैठक नगर के डाॅ इसराइल के आवास पर भारतीय चिकित्सा संघ जिला शाखा, सीवान की बैनर तले की गयी, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया.
इसमें जन विरोधी क्लिनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट अधिनियम – 2010 नियमावली 2013 में वर्णित कुछ पहलुओं का संशोधन करने तथा माननीय पटना उच्च न्यायालय में लंबित सी़ डब्लू़ जे़ सी़ 8754 / 2014 के निष्पादन तक क्लिनिक या नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने का निर्णय लिया गया है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अगर किसी चिकित्सक का क्लिनिक या नर्सिंग होम को बंद किया गया या किसी तरह का जुर्माना लगाया गया, तो जिले के सभी क्लिनिक और नर्सिंग होम को बंद कर जिले की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह ठप कर दी जायेगी.