9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबियों के जमघट पर लगेगी लगाम

सीमावर्ती यूपी के साढ़े तीन किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानों को बंद करने पर बनी सहमति सीमावर्ती तीन जिलों के पुलिस व प्रशासन के साथ हुई संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अब यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र में शराबियों के लगने वाले जमघट को भी रोकने के […]

सीमावर्ती यूपी के साढ़े तीन किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानों को बंद करने पर बनी सहमति

सीमावर्ती तीन जिलों के पुलिस व प्रशासन के साथ हुई संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय
पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अब यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र में शराबियों के लगने वाले जमघट को भी रोकने के लिए प्रशासन ने रूप-रेखा तैयार की है. सीमावर्ती तीन जिलों के पुलिस व प्रशासन के साथ हुई संयुक्त बैठक में यूपी के साढ़े तीन किलोमीटर के परिधी क्षेत्र की शराब की दुकानों को बंद करने पर सहमति बनी है. इसके लागू हो जाने पर हर दिन शराब की तलाश में यूपी जाने वाले लोगों पर लगाम लग सकेगा.
सीवान : यूपी से जिले की सीमा के सटे होने के चलते पूर्ण शराबबंदी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. हर दिन यूपी की शराब जिले में बरामद होना आम बात है. जगह-जगह चेक पोस्ट व शराब की तस्करी की निगरानी के बाद भी ऐसी शिकायतें मिलने से प्रशासनिक महकमा बेचैन है. इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने यूपी के सीमावती जिले देवरिया व बलिया के प्रशासन से मदद मांगी. शनिवार को यूपी के बलिया में अयोजित तीन जिलों की प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक में इसको लेकर कार्यरूप तय किया गया. इसके तहत यूपी के अंदर सीमावर्ती क्षेत्र में साढ़े तीन किलोमीटर के क्षेत्र में चल रही शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया.
हर शाम शराब के लिए सरहद पार करते हैं लोग : शराबबंदी लागू होने के बाद शराब की तलाश में रोजाना सरहद पार कर लोग सीमावर्ती यूपी में प्रवेश कर रहे हैं और बाजार करने के बहाने जाकर चोरी-छिपे शराब पीकर या शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. लेकिन हर शाम यूपी की सीमा पर चेक पोस्ट या सीमावर्ती क्षेत्र में रोजाना लोगों की गिरफ्तारी शराब के साथ हो रही है. यहीं नहीं सीमावर्ती क्षेत्र की दुकानों पर रोजाना पहले से ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. यहीं नहीं लोग शराब के लिए नदी पार करके भी जा रहे हैं.
यूपी व बिहार की संयुक्त टीम करेगी दियरा क्षेत्र में छापेमारी : बिहार व यूपी के दियरा क्षेत्र में दोनों जिलों की संयुक्त टीम छापेमारी करेगी. क्योंकि दियरा क्षेत्र में दोनों क्षेत्रों के कुछ कुछ हिस्सा शामिल हैं, ताकि यूपी से चोरी-छिपे शराब बिहार में प्रवेश नहीं कर सके. यहीं नहीं यूपी व बिहार के प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों के अवैध शराब विक्रेताओं की सूची एक-दूसरे को दे चुके हैं, ताकि उनके ऊपर तस्करी करने में पाये जाने पर कार्रवाई की जा सके.
नशे की लत करा रहा हवालात की सैर : पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद लोगों को नशे की लत हवालत की सैर कर रहा है. अभी तक पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद उत्पाद विभाग ने सीमावर्ती क्षेत्र से लगभग 131 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, जिन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा चुका है. इनमें से किसी को भी अभी तक न्यायालय से जमानत नहीं मिली है. रोजाना यूपी सीमा में हो रही चेकिंग के दौरान सुबह या शाम में लोगों की गिरफ्तारी यूपी के शराब के साथ हो रही है.
पूर्ण शराबबंदी लागू करना बनी चुनौती : पूर्ण शराबबंदी लागू होना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. क्योंकि रोजाना किसी न किसी थाना क्षेत्र में या यूपी सीमा पर शराब के साथ लोग गिरफ्तार हो रहे हैं. अब इस चुनौती से निबटने के लिए उत्पाद विभाग 4 के अलावे और 9 चेक पोस्ट यूपी सीमा पर बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है. ताकि इस चुनौति से निपटा जा सके. अब गुठनी, सिसवन, नौतन, दरौली, मैरवा के सीमा पर चेक पोस्ट बनाये जायेंगे. जिनमें दरौली के पीपा पूल, सिसवन के ग्यासपुर, डुमरहर, बलूआ मठिया, धनी छापर, मैरवा बाजार, साहपुर, सोहागरा शिवमंदिर आदि स्थानों पर चेक पोस्ट बनाये जाने की प्रस्ताव बनाया गया है.
सीवान डीएम की पहल को मिली यूपी की सहमति : डीएम महेंद्र कुमार द्वारा बलिया में आयोजित बैठक के दौरान यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र से तीन किमी. अंदर में शराब बंदी किये जाने कि बात कहने पर यूपी की प्रशासन का सहमति मिल चुकी है. अब यह लागू हो जाता है तो साढे 3 किमी. के एरिया में यूपी में बिहार से सटे इलाके में शराब की बिक्री नहीं होगी. अभी नये वित्तीय वर्ष में देवरिया व बलिया जिले में सीमा से सटे लगभग 12 दुकाने खोले गये है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बलिया में आयोजित बैठक में बिहार सीमा से साढ़े तीन किमी क्षेत्र में शराब की दुकानें खुले जाने के बात जिलाधिकारी से कही गयी. क्योंकि उत्पाद अधिनियम में उल्लेख है कि साढ़े तीन किमी क्षेत्र में दुकानें नहीं खोलनी हैं. उन्होंने कहा कि जांच की जायेगी कि कैसे दुकानें खुलीं और वहां के अधिकारियों ने कहा कि हरसंभव यहा का प्रशासन सहयोग करेगा.
महेंद्र कुमार, डीएम, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें