10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनौती कांड में एएसआइ निलंबित

तनाव बरकरार. धनौती मठ गांव में पुलिस व ग्रामीणों में टकराव के बाद घरों से गायब हैं ज्यादातर पुरुष सदस्य धनौती गांव में रविवार को हुए लाठीचार्ज व पथराव के बाद मंगलवार को भी स्थिति सामान्य नहीं हो पायी. अब भी गांव के अधिकतर पुरुष सदस्य घर छोड़ कर फरार है. गांव में दहशत का […]

तनाव बरकरार. धनौती मठ गांव में पुलिस व ग्रामीणों में टकराव के बाद घरों से गायब हैं ज्यादातर पुरुष सदस्य

धनौती गांव में रविवार को हुए लाठीचार्ज व पथराव के बाद मंगलवार को भी स्थिति सामान्य नहीं हो पायी. अब भी गांव के अधिकतर पुरुष सदस्य घर छोड़ कर फरार है. गांव में दहशत का माहौल कायम है. पुलिस अब भी गांव में कैंप कर स्थिति का जायजा ले रही है.

पुलिस ने इस मामले में साठ लोगों पर नामजद व ढाई सौ से तीन सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, हाल की कुछ घटनाओं पर गौर करने पर एक बात स्पष्ट दिख रही है पुलिस की कार्रवाई से अंसतुष्ट होकर लोग विरोध जताने में बिल्कुल झिझक महसूस नहीं करते हैं. वहीं, मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज या हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

तीसरे दिन भी बंद रहीं धनौती बाजार की अधिकतर दुकानें

सीवान : ताड़ी बेचने को लेकर पुलिस उत्पीड़न की कार्रवाई के बाद थाने पर पथराव व पुलिस के लाठीचार्ज के तीसरे दिन मंगलवार को भी गांव में दहशत बरकरार रहा. बाजार की अधिकतर दुकानें बंद हैं. पुलिस अब भी गांव में कैंप कर रही है. उधर, एसपी सौरभ कुमार साह ने कार्य में लापरवाह एएसआइ विनोद कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

धनौती ओपी थाना क्षेत्र के धनौती मठ गांव में रविवार को ताड़ी बेचने के आरोप में एक व्यक्ति की पुलिस द्वारा पिटाई करने के बाद मामला उग्र हो गया था. पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की थी. उस पर पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. इस मामले में साठ लोगों पर नामजद व ढाई सौ से तीन सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इसके बाद से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी के चलते गांव में दहशत व्याप्त है. हालात ये हैं कि अधिकांश लोग पुलिस के भय से गांव छोड़ कर फरार हो गये हैं. अधिकतर घरों में महिलाएं ही नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ तीसरे दिन भी धनौती बजार की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. इस बीच धनौती कांड के तीसरे दिन एसपी सौरभ कुमार साह ने कार्य में लापरवाही के मामले में धनौती ओपी के सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार राय को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया. मालूम धनौती कांड में ताड़ी बेचने के आरोप में पकड़े गये विलास राम की पिटाई को लेकर ही ग्रामीण उग्र हुए थे.

पुलिस के साथ लगातार बढ़ रहा टकराव : सीवान. पुलिस के साथ हाल के दिनों में तेजी से टकराव बढ़ता जा रहा है. मामूली बात को लेकर सड़क जाम व पुलिस उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं. इसके चलते पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं. एक माह के अंदर हुईं विभिन्न घटनाओं में यह साफ दिखा कि पुलिस व ग्रामीणों में जम कर टकराव हुआ है.
सराय ओपी थाना क्षेत्र के वैशाखी में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत व वृद्ध के घायल होने की घटना के बाद ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया. इस पर पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों पर लाठियां बरसायीं. ग्रामीणों ने भी पुलिस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया.
दरौली थाना क्षेत्र के खाप पुनक के राधा कृष्ण सिंह की गोली मार कर हत्या की घटना के दूसरे दिन लोगों ने परसिया व बौना चौराहा पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी. इस दौरान लोगों ने भी पथराव कर पुलिस के खिलाफ विरोध जताया.
रामनवमी जुलूस के दौरान शहर में दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में दर्जनों लोग घायल हुए थे. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने भी दर्जन राउंड हवाई फायरिंग की.
धनौती ओपी थाने के फुलवरिया गांव में अखंड कीर्तन के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने एक ध्वज को उखाड़ दिया. इसके बाद बढ़े तनाव व प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसायीं. उग्र भीड़ ने भी कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जीरादेई थाने के जामापुर में बीडीसी राजेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद लोग भड़क उठे.
लोगों ने थाने पर पथराव किया. इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस दौरान पुलिस ने भी लाठियां बरसायीं. पुलिस की लाठी से काफी संख्या में लोगों को चोटें आयीं. इस घटना के बाद से पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए काफी संख्या में लोग गांव छोड़ कर फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें