तनाव बरकरार. धनौती मठ गांव में पुलिस व ग्रामीणों में टकराव के बाद घरों से गायब हैं ज्यादातर पुरुष सदस्य
धनौती गांव में रविवार को हुए लाठीचार्ज व पथराव के बाद मंगलवार को भी स्थिति सामान्य नहीं हो पायी. अब भी गांव के अधिकतर पुरुष सदस्य घर छोड़ कर फरार है. गांव में दहशत का माहौल कायम है. पुलिस अब भी गांव में कैंप कर स्थिति का जायजा ले रही है.
पुलिस ने इस मामले में साठ लोगों पर नामजद व ढाई सौ से तीन सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, हाल की कुछ घटनाओं पर गौर करने पर एक बात स्पष्ट दिख रही है पुलिस की कार्रवाई से अंसतुष्ट होकर लोग विरोध जताने में बिल्कुल झिझक महसूस नहीं करते हैं. वहीं, मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज या हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
तीसरे दिन भी बंद रहीं धनौती बाजार की अधिकतर दुकानें
सीवान : ताड़ी बेचने को लेकर पुलिस उत्पीड़न की कार्रवाई के बाद थाने पर पथराव व पुलिस के लाठीचार्ज के तीसरे दिन मंगलवार को भी गांव में दहशत बरकरार रहा. बाजार की अधिकतर दुकानें बंद हैं. पुलिस अब भी गांव में कैंप कर रही है. उधर, एसपी सौरभ कुमार साह ने कार्य में लापरवाह एएसआइ विनोद कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
धनौती ओपी थाना क्षेत्र के धनौती मठ गांव में रविवार को ताड़ी बेचने के आरोप में एक व्यक्ति की पुलिस द्वारा पिटाई करने के बाद मामला उग्र हो गया था. पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की थी. उस पर पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. इस मामले में साठ लोगों पर नामजद व ढाई सौ से तीन सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसके बाद से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी के चलते गांव में दहशत व्याप्त है. हालात ये हैं कि अधिकांश लोग पुलिस के भय से गांव छोड़ कर फरार हो गये हैं. अधिकतर घरों में महिलाएं ही नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ तीसरे दिन भी धनौती बजार की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. इस बीच धनौती कांड के तीसरे दिन एसपी सौरभ कुमार साह ने कार्य में लापरवाही के मामले में धनौती ओपी के सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार राय को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया. मालूम धनौती कांड में ताड़ी बेचने के आरोप में पकड़े गये विलास राम की पिटाई को लेकर ही ग्रामीण उग्र हुए थे.