17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में आधा दर्जन से अधिक घर राख

छह मवेशियों सहित दो लोग झुलसे, लाखों की संपत्ति का नुकसान तरवारा : जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर अहिरनी मौजे गांव में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. भीषण अगलगी में तीन बकरियां जल कर मर गयीं व एक गाय तथा […]

छह मवेशियों सहित दो लोग झुलसे, लाखों की संपत्ति का नुकसान

तरवारा : जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर अहिरनी मौजे गांव में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. भीषण अगलगी में तीन बकरियां जल कर मर गयीं व एक गाय तथा दो ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गये. आग पर ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. दोनों घायलो का इलाज स्थानीय सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. प्राप्त सूचना के अनुसार,
अहिरनी मौजे गांव निवासी सफुर मियां के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिसे ग्रामीण देख कर दौड़ पड़े. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते-ही-देखते अगल-बगल के सीताराम राम, संतोष राम, रामबड़ाई राम, उगर राम, शमा राम, सुदर्शन राम, सुदामा राम, सुंदर राम, कमलेश राम, सकुर मियां, सफूर मियां के झोंपड़ीनुमा मकानों को अपनी आगोश में ले लिया, जिससे घरों में रखीं छह साइकिल, एक बाइक, पांच बकरी, कपड़ा, अनाज, भूसा, पेटी में रखा गया जेवर, 20 हजार नकद समेत लगभग 10 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
वहीं, आग को बुझाने के दौरान स़फुर आलम व सैरुल खातून व एक गाय गंभीर गंभीर रूप से झुलस गये. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के सहायक अवर निरीक्षक नकुल प्रसाद मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. वहीं, घटना की सूचना पर बड़हरिया सीओ वकील सिंह ने हल्का राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेज कर पीड़ित परिवार की सूची बनवायी. इस भीषण अगलगी के बाद सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी जीने को विवश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें