हसनपुरा : एमएच नगर थाने की हसनपुरा पंचायत के जलालपुर गांव स्थित काली स्थान से पूरब सोमवार को रामनारायण चौधरी व देव नारायण चौधरी के करकटनुमा बथान में अहले सुबह दो बजे अचानक हुई अगलगी में हजारो रूपये की संपति जलकर राख हो गयी. अगलगी में पांच क्विंटल गेहूं व दो क्विंटल सरसों तथा सरसों के 50 बोझे जल कर राख हो गये.
BREAKING NEWS
अगलगी में हजारों की संपत्ति राख
हसनपुरा : एमएच नगर थाने की हसनपुरा पंचायत के जलालपुर गांव स्थित काली स्थान से पूरब सोमवार को रामनारायण चौधरी व देव नारायण चौधरी के करकटनुमा बथान में अहले सुबह दो बजे अचानक हुई अगलगी में हजारो रूपये की संपति जलकर राख हो गयी. अगलगी में पांच क्विंटल गेहूं व दो क्विंटल सरसों तथा सरसों […]
स्थानीय लोगों ने पंपिंग सेट चला कर आग बुझायी, तब तक सब कुछ जल कर राख चुका था. घटना के बारे में बताया जाता है की रामनारायण चौधरी व देव नारायण चौधरी के घर (बथान) के पास ही अलाव सुलग रहा था. इससे आग की चिनगारी निकल कर पूरे सरसों के बोझे व बथान में आग लग गयी. उसके बाद तेज हवा के कारण आग फैल गयी, जिसने बथान को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, इस घटना को सुन जिला कांग्रेस महासचिव इरफान अहमद व सुरेश महतो ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलवाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement