विद्यालय में जाने के लिए बच्चों को किया जायेगा प्रेरित
महाराजगंज : अनुमंडल कार्यालय में रविवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लोक अदालत लगाना सराहनीय कदम है.
इससे आम जनता को मुफ्त में आवश्यक सलाह मिलती है. इसका लाभ आम जनता तक जाये, इसके लिए प्रचार-प्रसार की अति आवश्यकता है. लोक अदालत में बच्चों के उत्थान एवं शिक्षा से जोड़ने पर चर्चा की गयी. लोक अदालत के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस लोक अदालत के माध्यम से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे, जो शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें विद्यालय में जाने के लिए प्रेरित करना है.
इस लोक अदालत के माध्यम से यह जांच की जायेगी कि कहां- कहां छोटे-छोटे बच्चों से कार्य कराया जा रहा है. ऐसा किया जाता है, तो उन बच्चों को वहां से मुक्त कराया जायेगा. साथ ही आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को भी इस कार्य के प्रति जिम्मेवार बनाना है. वे भी अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में भ्रमण कर स्कूल नहीं जानेवाले बच्चों के अभिभावक से मिल कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगी.
उन्होंने कहा कि मैंने जिला जज से आग्रह किया है कि इस तरह का शिविर पंचायत स्तर पर भी लगाया जाये. इस अवसर पर लोक अदालत के कर्मचारी मनीष कुमार सिंह, पर्यवेक्षिका सुनिधि कुमारी, दीपिका कुमारी ,अंशु प्रिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं.