Advertisement
वेतन भुगतान के लिए संघ करेगा आंदोलन
सीवान : बजरहिया से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सीवान इकाई आंदोलन करेगा. संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि किस सत्र से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं करना है. इस आशय का निर्णय शनिवार को हुई […]
सीवान : बजरहिया से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सीवान इकाई आंदोलन करेगा. संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि किस सत्र से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं करना है. इस आशय का निर्णय शनिवार को हुई संघ की बैठक में लिया गया.
प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने कहा कि सत्र की मान्यता के चक्कर में जिले के सैकड़ों शिक्षक वेतन से मरहूम हैं. ऐसे में डीइओ को मानवीय पहलू पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष रामेश्वर पाठक ने विभाग को एक सप्ताह के अंदर इस मुद्दे पर विचार करने का आग्रह किया है. बैठक में स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में प्रोन्नति तथा प्रोन्नत प्राप्त शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति करना, शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान की प्राप्ति, नियोजित शिक्षकों की वरीयता सूची का निर्धारण, निदेशक प्राथमिक शिक्षा के ज्ञापांक 1345 दिनांक 6 सितंबर 2013 का अनुपालन सुनिश्चित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया.
प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने संघ के वरीय पदाधिकारी के हवाले से कहा कि डीइओ के कार्यकलाप पर पैनी नजर है. बैठक में उप प्रधान सचिव विश्वमोहन सिंह, विनय शंकर सिंह, गौतम शर्मा, शिव सागर सिंह, विश्वनाथ सिंह, रामाशंकर यादव, रामाकांत चौधरी, रंगीला यादव व कृष्णा प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement