सीवान : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अब नशामुक्ति केंद्र में पहले की अपेक्षा इलाज कराने के लिए आनेवाले मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि होने लगी है. इसी को देखते हुए सदर अस्पताल में 10 बेडों का एक और 10 वार्ड नशामुक्ति केंद्र में बनाने के लिए बुधवार को सीएस डाॅ शिवचंद झा के नेतृत्व में जगह का चयन किया गया.
Advertisement
अतिरिक्त वार्ड बनाने के लिए जगह का हुआ चयन
सीवान : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अब नशामुक्ति केंद्र में पहले की अपेक्षा इलाज कराने के लिए आनेवाले मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि होने लगी है. इसी को देखते हुए सदर अस्पताल में 10 बेडों का एक और 10 वार्ड नशामुक्ति केंद्र में बनाने के लिए बुधवार को सीएस डाॅ […]
इसके पूर्व में अस्थायी रूप में वार्ड बनाया गया था. क्योंकि, अगर मरीजों की संख्या अचानक बढ़ जाये, तो उनको इलाज के लिए भरती किया जा सके. गत दिन डीएम महेंद्र कुमार ने अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण के दौरान इसका निर्देश दिया था. अभी तक 20 दिनों में 153 मरीजों का इलाज जिला मुख्यालय के नशामुक्ति केंद्र में हुआ है. इनमें से 22 मरीजों को भरती किया गया और 15 मरीजों की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गयी.
साथ ही तीन मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, अभी तक चार मरीजों का नशामुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में अलग से वार्ड बनाने के लिए जगह का चयन ब्लड बैंक के निचले तल्ले पर किया गया है, जहां अब 10 बेड का नशामुक्ति केंद्र बनाने का कार्य शुरू हो जायेगा. सीएस डाॅ श्री झा ने बताया कि मरीजों की संख्या को देखते हुए अलग से वार्ड बनाये जा रहे हैं ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर इस वार्ड में भरती किया जा सके. यही नहीं, अब प्रखंडों में भी नशामुक्ति केंद्र का ओपीडी भी शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement