महाराजगंज : गुप्त सूचना के आधार पर महाराजगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव में छिपा कर रखी शराब के दो ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 400 एमएल की 17 बोतल देशी शराब बरामद की गयी.
महाराजगंज के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि पटेढ़ी गांव के तूफानी चौधरी के पुत्र टेनी चौधरी के घर से 10 बोतल व किशोरी चौधरी के पुत्र दिलीप चौधरी के घर से सात बोतल देशी शराब की बोतल बरामद की गयी. पुलिस के आने की धमक पर ही दोनों अभियुक्त घर छोड़ कर फरार थे. पुलिस थाना कांड संख्या 67/016 दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लग गयी है.
छह बोतल इंगलिश शराब के साथ वृद्ध गिरफ्तार : हसनपुरा/हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के सहुली मौजे गांव में छह बोतल इंगलिश शराब के साथ नंदकिशोर मिश्र को स्थानीय ग्रामीणो ने धर दबोचा और हुसैनगंज पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि शिवनंदन भगत के बैंगन के खेत में छह बोतल इंगलिश शराब होने की खबर बच्चों ने ग्रामीणों को दी.
थोड़ी देर के बाद ग्रामीण वहां गये, तो सहुली मौजे निवासी नंदकिशोर मिश्र फरार हो गये. उसके थोड़ी ही देर में नंदकिशोर मिश्र हाथ में शराब लेकर वहां से गुजरे और लोगों को धमकी देने लगे कि मेरा कोई क्या बिगाड़ लेगा. तभी स्थानीय लोगों ने नंदकिशोर मिश्र पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने सहुली गांव पहुंच कर शराब के साथ नंदकिशोर मिश्र को गिरफ्तार कर लिया.