तरवारा : जी बी नगर थाना क्षेत्र की भालुवाड़ा पंचायत के भालुवाड़ा तकिया गांव में बुधवार को इसी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नगमा खातून के प्रचार रिक्शा पर वर्तमान मुखिया व मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने हमला कर उनके बैनर व पोस्टर को फाड़ दिया. इससे अफरातफरी मच गयी. किसी तरह रिक्शाचालक अपने प्रचार रिक्शा को लेकर मुखिया प्रत्याशी नगमा खातून के यहां पहुंचा.
इस पर मुखिया प्रत्याशी नगमा खातून के पति मोहम्मद अब्दुल अजीज ने जी बी नगर थाने में लिखित आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान मुखिया समर्थको के समर्थकों के द्वारा मेरे प्रचार रिक्शा पर हमला करते हुए बैनर, पोस्टर को फाड़ दिया गया है और मेरा प्रचार कर रहे रिक्शाचालक के साथ गाली-गलौज की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है. इसकी जांच थाने के सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह कर रहे हैं.
हादसे. जिले में नहीं थम रहीं अगलगी की घटनाएं
13 घर जले, बच्चे की मौत
गोरेयाकोठी में ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
आज्ञा में 12 झोंपड़ियां, तो हरिहरपुर काला में एक घर जला
दमकल व लोगों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू
रो-रो कर परिजनों का हुआ बुरा हाल, घटना में भारी नुकसान
गोरेयाकोठी : बुधवार को तेज पछुआ हवा के कारण प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर काला गांव में अचानक धनराज प्रसाद के घर में आग लग जाने से उनके पांच वर्षीय बच्चे की मौत झुलस जाने से हो गयी. आसपास के लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका. नहीं, तो गांव में कई खेतों में गेहूं की फसल जल कर राख हो जाती. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, आज्ञा मलाही टोले में मंगलवार की रात आग लग जाने से 12 लोगों के घर जल कर राख हो गये.
अब उनलोगों के पास कुछ भी नहीं बचा है. हरिहरपुर काला गांव में लगी आग में धनराज प्रसाद के पांच वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार की मौत झुलस जाने से हो गयी. ग्रामीणों ने दमकल के लिए फोन किया, लेकिन गाड़ी काफी लेट से पहुंची, तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था. घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजेश कुमार, जामो थानाध्यक्ष अरविंद पासवान, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि लोग पहुंचे.
बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सीओ ने परिजनों को अाश्वासन दिया कि जल्द ही आपदा के तहत राशि दी जायेगी. वहीं, आज्ञा मलाही टोला में लगी आग में झोंपडीनुमा 12 झोंपडियां जल कर राख हो गयीं. इनमें शिवसहनी, लक्ष्मण सहनी, द्वारिका साहनी, मलिक सहनी, रघु सहनी, हंसनाथ सहनी, अशोक सहनी, माघी सहनी, हरेंद्र सहनी, प्रभु सहनी समेत अन्य लोगों के घर जल कर राख हुए हैं.
अगलगी के बाद पहुंचे दमकल के सहयोग से काबू पाया जा सका. अग्निपीड़ितों के पास कुछ भी नहीं बचा है. प्रशासन ने उनके रहने व खाने की व्यवस्था की है. घटना की जानकारी मिलते ही राजद नेता सुरेंद्र पांडेय समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गये. दोनों घटनाओं में भारी नुकसान हुआ है.